:: The Bishnoism JAi Bishnoi <
मंगलवार, 1 जनवरी 2013
आओ मिलकर माँगे दुआएं
आओ मिल कर नए सालमें, माँगे यही दुआएं। प्यार मोहब्बत और अमन की, जग में चले हवाएं।। नदियों में बहती रहे, निर्मल जल की धारा। प्रदूषण से मुक्त रहें, पर्यावरण हमारा।। जड़ी बूटियां फूलें फलें, अमृत हो दवाएं। हर दिन हो खुशियों भरा, उत्सव सी निशाएं।। इस धरती की मिट्टी भी, उगले कोरा सोना। अंबर से अमृत बरसे, भर जाए कोना-कोना।। फल फूलों से वृक्ष सदा, लदे रहें भरपूर। हर चेहरा एक चाँद हो, हर जर्रा एक तारा।। दसों दिशा की खुशबू से, महके आलम सारा।।
:: The Bishnoism JAi Bishnoi <
:: The Bishnoism JAi Bishnoi <
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया टिप्पणी के माध्यम से अपनी अमूल्य राय से हमें अवगत करायें. जिससे हमें आगे लिखने का साहस प्रदान हो.
धन्यवाद!
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.